ताहिर अंसारी ने दलितों और मुस्लिमों का वोट सात करोड़ में छोटे राजा को बेच दिया : भानु प्रताप शाही

On: October 20, 2024 1:45 PM

---Advertisement---
गढ़वा: खरौंधी में भाजपा की प्रखंड स्तरीय जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने विरोधियों पर तीखे कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि वह चुनाव से पहले जनता से आशीर्वाद लेने आए हैं ताकि विकास की राह पर क्षेत्र को और आगे ले जा सकें। वहीं, उन्होंने विरोधी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि नगरगढ़ के छोटे राजा जनता का शोषण करते रहे हैं और आज चुनाव जीतने के लिए भी आशीर्वाद नहीं, बल्कि ताहिर अंसारी जैसे लोगों से समर्थन ले रहे हैं। भानु प्रताप शाही ने आरोप लगाया कि ताहिर अंसारी ने दलितों और मुस्लिमों का वोट सात करोड़ रुपये में नगरगढ़ के छोटे राजा को बेच दिया है। उन्होंने कहा कि ताहिर अंसारी का कंधा राइफल उठाने से मजबूत हुआ है, जबकि उनका कंधा बहनों की डोली उठाने से। सैकड़ों बहनों की शादी कराने का श्रेय लेते हुए उन्होंने विरोधियों को ‘उग्रवादी’ और ‘जमींदार’ बताया, जो हमेशा से किसानों का शोषण करते आए हैं।भानु प्रताप ने यह भी कहा कि नगरगढ़ के छोटे राजा और उनके बड़े भाई राज राजेन्द्र प्रताप देव ने 10 साल तक विधायक रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि इन लोगों ने विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी।
इसके विपरीत, उन्होंने खुद बिजली पहुंचाने, सड़कों और पुलों का निर्माण कराने के साथ-साथ स्कूलों और अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए काम किया है।भानु प्रताप शाही ने अपने चुनावी वादों में यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही ‘गो गो दीदी’ योजना के तहत 2100 महिलाओं को मदद दी जाएगी और गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये कर दी जाएगी। इसके अलावा, बालू को फ्री करने और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 2000 रुपये पेंशन देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों और मजदूरों की सरकार होगी, जबकि उनके विरोधी केवल जमींदारी और शोषण में लगे रहे हैं।
मौके पर भाजपा नेता भगत दयानन्द यादव,मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा प्रमुख आभा रानी विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास,जितेंद्र प्रसाद यादव,सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान,विनोद सिंह,अरुण कुमार सिंह,बुद्धनाथ गुप्ता,इग्नासुस बाड़ा,सुनील रौशन,कलामुद्दीन अंसारी,संगीता पासवान,कृष्णा यादव,बैजू गुप्ता,अमित रंजन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।