ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने आज यानी मंगलवार को गढ़वा जिले के छत्तीसगढ़ राज्य सीमा से सटे रंका प्रखंड अंतर्गत गोदरमाना स्थित एन.एच. 343 पर अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी उपस्थित पाए गए, जबकि वन विभाग के दंडाधिकारी अनुपस्थित थें। वन विभाग के अनुपस्थित दंडाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया। इसके पूर्व गढ़वा जिले के बरगढ़ प्रखंड से लगने वाली झारखण्ड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थापित चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया गया। उक्त चेकपोस्ट के पास एक दूसरा रास्ता भी निकलता है, जिसे लेकर उपायुक्त द्वारा उक्त चेकपोस्ट को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया, ताकि सघन तलाशी अभियान चलाया जा सके।

मौके पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुये छोटे वाहनो के साथ-साथ बस की भी तलाशी लेने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, श्री पांडेय द्वारा  इंटर-स्टेट चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान मादक पदार्थ, अवैध शराब, अस्पष्ट या अत्यधिक धनराशि तथा अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के अवैध परिवहन पर सभी वाहनों की जाँच हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं जवान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *