---Advertisement---

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में पीठासीन पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण : डीसी

On: October 23, 2024 4:04 PM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वच्छ तथा शांतिपूर्ण मतदान कराने के निमित्त प्रशिक्षण कोषांग द्वारा आज गोविंद उच्च विद्यालय में 1193 पीठासीन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने उक्त स्थल पर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया तथा मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने कहा कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वच्छ तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।

न्य कर्मी भी उतने ही जिम्मेदारी के साथ मतदान कार्य सफल सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान कार्य से संबंधित सभी बिंदुओं की अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने कार्य एवं दायित्वों को दक्षता के साथ निष्पादित करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपलोगों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने चुनाव कार्य में उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों की चर्चा करते हुए कहा कि उन प्रपत्रों को भरने के दौरान विशेष सावधानी की जरुरत होती है। उन्होंने निर्धारित समय पर न केवल मतदान केंद्र पंहुचने, बल्कि समय से मतदान शुरू कराने एवं सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now