---Advertisement---

अभिनेता शाहरूख खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

On: November 7, 2024 8:45 AM
---Advertisement---

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। कथित तौर पर फैजान खान नामक एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान 50 लाख रुपये की मांग की गई। जब 50 लाख रुपये देने से इनकार किया गया, तो उसने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी। वहीं अब खबर आ रही है कि शाहरुख को धमकी देने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस फैजान को रिमांड पर लेकर मुंबई लेकर आएगी और फिर उससे पूछताछ करेगी। बांद्रा पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

सूत्रों के मुताबिक रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था। ये फोन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था। वहीं आनन फानन में धममकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस में की गई। जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में केस दर्ज किया।

ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले भी कई बार उन्हें ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले साल अक्तूबर में भी शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद एक्टर ने मुंबई में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद एक्टर शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दी गई थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now