---Advertisement---

बरडीहा: ओबीसी एकता अधिकार मंच कार्यकर्ता की गाड़ी आग के हवाले, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

On: November 11, 2024 3:22 AM
---Advertisement---

बरडीहा (गढ़वा): ओबीसी एकता अधिकार मंच के कार्यकर्ता आनंद विश्वकर्मा कांडी में जनसंपर्क कर अपने पैतृक गांव बरडीहा से खाना खाकर रात 11:30 बजे मझिआंव लौट रहे थे उसी क्रम में कुंदहे मोड़, बरडीहा के पास 1 व्यक्ति ने हाथ देकर गाड़ी को रोका जैसे ही गाड़ी को रोकते है पीछे से 2 लोग और आ जाते है। आनंद विश्वकर्मा को जान से मारने और गाड़ी को आग लगाने की बात कहने लगे तब उन्होंने जैसे तैसे अपना जान बचाकर भाग निकले। ये घटना से प्रतीत होता है कि ब्रह्मदेव प्रसाद की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विरोधियों की यह साजिश है।

मौके पर तुरंत ब्रह्मदेव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और आनंद विश्वकर्मा के साथ इस तरह के साज़िश की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे किसी भी कार्यकर्ता के साथ किसी भी प्रकार की कुछ भी होता है तो हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे चाहे हमे अपना जान भी क्यों न देनी पड़ जाए। उन्होंने एसपी को फोन कर आनंद विश्वकर्मा के जान जोखिम को देखते हुए उन्हें सुरक्षा की मांग किया और तुरंत अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। विरोधियों के इस तरह का मानसिकता से हम रुकने और डरने वाले नहीं है हमारी आवाज को कोई रोक नहीं सकता है चाहे वह जितना भी प्रयास कर ले, हम पीछे हटने वाले नहीं है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now