झारखंड की जनता का समर्थन पूरी तरह से जेएमएम के साथ : मनोज पांडे

ख़बर को शेयर करें।

Garhwa: गढ़वा में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपनी रणनीति को और मजबूत करते हुए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कल्याणपुर स्थित जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात रखी।

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे उर्फ बबलू, केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला हक अंसारी, सुरेंद्र तिवारी, अशर्फी राम, और शरीफ अंसारी जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे। इन नेताओं ने भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ जमकर बोला और जनता से जेएमएम को एक मजबूत विकल्प के रूप में समर्थन देने की अपील की। इस दौरान केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने भाजपा पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने केवल दो बड़े नेताओं को भेजा है, जो गढ़वा की जनता को केवल “जुमलों” से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा और योगी आदित्यनाथ जैसे नेता केवल भाषणों से जनता को प्रभावित करना चाहते हैं, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जनता की सेवा के लिए ठोस कदम उठाए हैं। मनोज पांडे ने जोर देते हुए कहा कि यदि भाजपा सच में विकास के कार्य कर रही होती, तो प्रधानमंत्री को गढ़वा की धरती पर नहीं आना पड़ता। उन्होंने कहा, “हमारे नेता विकास के मुद्दों पर काम कर रहे हैं, और जनता के हितों की रक्षा कर रहे हैं।” मनोज पांडे ने हेमंता विश्व शरमा पर नशे और तस्करी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शर्मा खुद नशे का सौदागर और जानवरों की तस्करी में शामिल है और भाजपा में शामिल होने का कारण सिर्फ जेल से बचना है। उन्होंने कहा, “हिमंत बिस्वा सरमा ने नागपुर में जो नागा नाच किया है, उसकी पूरी जिम्मेदारी उसी की है।”उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जेएमएम सत्ता में आई, तो हिमंत बिस्वा सरमा जैसे लोगों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि गढ़वा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की भीड़ यूपी से मंगवाई गई थी और यह दर्शाता है कि झारखंड में भाजपा को स्थानीय स्तर पर समर्थन नहीं मिल रहा है। मनोज पांडे ने कहा, “भाजपा की भीड़ यूपी से लाई जाती है, जबकि झारखंड की जनता का समर्थन पूरी तरह से जेएमएम के साथ है।”

घुसपैठ के मुद्दे को बताया बेबुनियाद

प्रवक्ताओं ने घुसपैठ के मुद्दे को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया और कहा कि भाजपा इस तरह के मुद्दों के जरिए सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि झारखंड की सीमाओं पर घुसपैठ का कोई सवाल ही नहीं उठता, और यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करे।

पूरे झारखंड में जीत का दावा

प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे राज्य में भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मिले वोटों से कहीं अधिक समर्थन इस बार पार्टी को मिल रहा है। साथ ही, जेएमएम ने इस बार विकास और स्थिरता के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का वादा किया है।

धीरज दुबे ने भी साधा भाजपा पर निशाना

प्रेस वार्ता में केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने भी भाजपा पर तीखे तंज कसे। उन्होंने भाजपा की “बांटो और राज करो” की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी केवल लोगों के बीच विभाजन पैदा करने का काम कर रही है। दुबे ने कहा, “जब-जब बांटोगे, तब-तब काटोगे” भाजपा का नारा है, लेकिन झारखंड के लोग इस बार एकजुट होकर जेएमएम को समर्थन देंगे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनाव से पहले ही जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है और हर बार चुनाव के समय तरह-तरह के मुद्दे उठाकर लोगों का ध्यान भटकाती है। धीरज दुबे ने कहा, “झारखंड की जनता इस बार भाजपा के जुमलों में नहीं आएगी और जेएमएम के प्रति अपना विश्वास जताएगी। जनता जानती है कि जेएमएम ने उनके हितों के लिए हमेशा काम किया है और आगे भी करेगी।”

जनता को भाजपा से सावधान रहने की अपील
प्रेस वार्ता के अंत में जेएमएम नेताओं ने जनता से अपील की कि वे भाजपा के बहकावे में न आएं और जेएमएम को समर्थन दें ताकि झारखंड में एक स्थिर और विकासशील सरकार बने।

इस प्रेस वार्ता के जरिए जेएमएम ने अपनी चुनावी तैयारियों का स्पष्ट संकेत दिया है और यह दिखाया है कि पार्टी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है।

Video thumbnail
छत्तीसगढ़ दर्दनाक हादसा मुंगेली जिले के कुसुम प्लांट में चिमनी गिरा,नौ की मौत की आशंका! कई दबे
01:02
Video thumbnail
GARHWA: कन्यादान से रक्तदान तक: विकास माली की मुहिम से जागरूक हो रहा समाज
04:40
Video thumbnail
हर चौक चौराहे का नामकरण झारखंडी महापुरुषों के नाम हो, विरोधियों के खिलाफ उलगुलान:आदिवासी मुंडा समाज
08:06
Video thumbnail
मझिआंव में भव्य बैडमिंटन टूर्नामेंट का विधायकों ने किया उद्घाटन, टीम ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
05:22
Video thumbnail
झारखंड CM हेमंत सोरेन ने पूरा किया अपना वादा, 56 लाख महिलाओं को दिया तोहफा..!
35:19
Video thumbnail
नेपाल बांग्लादेश भारत भूकंप के झटको से थर्राये, घरों से बाहर निकले लोग दहशत में
00:54
Video thumbnail
भारत में चीन के नए वायरस एचएमपीवी की दस्तक! कर्नाटक में दो केस,आईसीएमआर ने की पुष्टि, दहशत
01:01
Video thumbnail
‌पतंजलि योग परिवार, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 31वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
04:09
Video thumbnail
जुगसलाई अंतोदय आश्रम में पीएसएफ ने मनाया नववर्ष,लजीज व्यंजन पाकर, हुए गदगद पीड़ित असहाय,PSF का वादा
02:31
Video thumbnail
नव वर्ष मनाने आगरा से लखनऊ आया था परिवार बेटे ने मां समेत चार बहनों की की हत्या, मची सनसनी
01:28
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles