झारखंड की जनता का समर्थन पूरी तरह से जेएमएम के साथ : मनोज पांडे
उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा और योगी आदित्यनाथ जैसे नेता केवल भाषणों से जनता को प्रभावित करना चाहते हैं, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जनता की सेवा के लिए ठोस कदम उठाए हैं। मनोज पांडे ने जोर देते हुए कहा कि यदि भाजपा सच में विकास के कार्य कर रही होती, तो प्रधानमंत्री को गढ़वा की धरती पर नहीं आना पड़ता। उन्होंने कहा, “हमारे नेता विकास के मुद्दों पर काम कर रहे हैं, और जनता के हितों की रक्षा कर रहे हैं।” मनोज पांडे ने हेमंता विश्व शरमा पर नशे और तस्करी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शर्मा खुद नशे का सौदागर और जानवरों की तस्करी में शामिल है और भाजपा में शामिल होने का कारण सिर्फ जेल से बचना है। उन्होंने कहा, “हिमंत बिस्वा सरमा ने नागपुर में जो नागा नाच किया है, उसकी पूरी जिम्मेदारी उसी की है।”उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जेएमएम सत्ता में आई, तो हिमंत बिस्वा सरमा जैसे लोगों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि गढ़वा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की भीड़ यूपी से मंगवाई गई थी और यह दर्शाता है कि झारखंड में भाजपा को स्थानीय स्तर पर समर्थन नहीं मिल रहा है। मनोज पांडे ने कहा, “भाजपा की भीड़ यूपी से लाई जाती है, जबकि झारखंड की जनता का समर्थन पूरी तरह से जेएमएम के साथ है।”
- Advertisement -