---Advertisement---

मंईंयां सम्मान योजना: विधायक सरयू बोले,बिना तैयारी के योजना,सरकार के पास पैसे नहीं..!

On: February 28, 2025 4:46 PM
---Advertisement---

रांची : झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा ने विधानसभा में ऐलान कर दिया है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को होली के पहले बकाया किस्त की राशि भेज दी जाएगी। इसके बावजूद विपक्ष के विधायक सरयू राय ने विधानसभा में सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बिना तैयारी के योजना लाई और उसके पास पैसे नहीं है।अब जब अनुपूरक बजट लाया गया है तो इसके बाद योजना की राशि का भुगतान किया जा सकता है.

विधानसभा में सरकार ने महत्वकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना की छठी और सातवीं क़िस्त को लेकर सरकार ने अपना रुख साफ़ किया है कि कब योजना की क़िस्त भेजी जाएगी. विधानसभा के अंदर और बाहर मंत्री ने साफ़ कर दिया है कि पैसा कब भेजा जायेगा, लेकिन इसके बावजूद हंगामा मचा हुआ है।

जब सदन में सवाल पूछा गया कि आणि मंईयां योजना का पैसा क्यों रुका है. सरकार ने जवाब दिया कि 10 मार्च तक पैसा भेज दिया जायेगा.मंत्री ने बताया कि पैसा भेज दिया जायेगा. मंत्री ने बताया कि योजना की सत्यापन के वजह से देरी हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसपर कहा कि देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकार चल रही है, लेकिन किसी ने अब तक बेटी-बहन को सम्मान देने का काम नहीं किया है.

यह बात सदन में हुई, लेकिन जब बाहर विधायक निकले तो कांग्रेस के विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार अपने वादों पर काम कर रही है. नई योजना आती है तो कुछ त्रुटि के वजह से देरी हुई है. अभी बकाया आठ मार्च तक भेजने की तैयारी है. फिलहाल मंईयां योजना की 56 लाख बेटी-बहन इंतजार कर रही हैं कि कब योजना की राशि जाएगी.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now