---Advertisement---

रांची:बड़ा कांड के फिराक में लगे 3 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा,8 राउंड पिस्टल, मैगजीन 1 तमंचा,8 गोली,बाईक..!जब्त

On: March 16, 2025 3:25 PM
---Advertisement---

रांची: लोअर बाजार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ चक्रीय रिवाल्वर, एक पिस्टल, मैगजीन, आठ गोली, एक बाइक और एक मोबाइल फोन के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में ये अपराधी थे। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। वरना ये किसी बड़े कांड को अंजाम दे देते।

गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला शेख अफरोज उर्फ पुटीलाल, नामकुम थाना क्षेत्र निवासी मो अशफाक अंसारी और आशिफ सिद्धिकी शामिल है। इस बात का खुलासा लोअर बाजार थानेदार इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने रविवार को मीडिया के समक्ष की।

उन्होंने कहा कि DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद खादगढ़ा ओपी प्रभारी दिवाकर कुमार और एएसआई भीम सिंह की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। इसी दरम्यान एक बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देख अचानक भागने लगे। वे लोग कांटाटोली चौक से कोकर चौक की तरफ भागे। पुलिस ने उन लोगों का पीछा किया और बासुदेव नगर के एक खंडहरनुमा कमरे से तीनों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर तीनों के पास से अवैध हथियार और बाइक मिले। थानेदार ने बताया कि तीनों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now