---Advertisement---

देश भर के राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर हो रहा उपचुनाव, सुबह से हो रहा मतदान, 8 सितंबर को होगी वोटो की गिनती…

On: September 5, 2023 6:19 AM
---Advertisement---

चुनाव :- देश में आज सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, इसके लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस उपचुनाव को INDIA गठबंधन और NDA के बीच पहली सीधी टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इतने दलों के साथ आने और फिर INDIA गठबंधन बनने के बाद यह किसी भी राज्य में पहला चुनाव है.

आज पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर वोटिंग हो रही है.

झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी सीट पर विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाता बूथ पर पहुंच रहे हैं. कुल 373 बूथों पर 29,86,29 मतदाता अपने-अपने वोटों का इस्तेमाल करेंगें. इस सीट पर INDIA गठबंधन की कैंडिडेट बेबी देवी का NDA की उम्मीदवार यशोदा देवी से सीधा मुकाबला है.

मऊ जिले की घोसी सीट इस बार बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है. यह चुनाव बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच है, लेकिन यह एनडीए बनाम इंडिया का एक अघोषित लिटमस टेस्ट भी हो गया है.

केरल की पुथुपल्ली में भी आज मतदान हो रहा है. यहां मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के चांडी ओमन, सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के जैक सी थॉमस और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिगिनलाल के बीच है. वोटिंग के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now