---Advertisement---

गढ़वा: डीडीसी ने आवास योजना की समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश

On: April 30, 2025 4:23 PM
---Advertisement---

गढ़वा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा के द्वारा रमना एवं बिशुनपुरा प्रखंड में संचालित आवास योजना की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें प्रखंड के पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) एवं प्रखंड समन्वयक(आवास) आदि उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक में मुख्यतः 2023-24 में स्वीकृत अबुआ आवास योजना अंतर्गत वैसे आवास जिनमें अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है तथा तृतीय किस्त प्राप्त आवासों पर गहन समीक्षा किया गया।

समीक्षोपरांत सभी को लाभुकों के आवास का भौतिक निरीक्षण करते हुए आवास कार्य वर्षा से पूर्व पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया तथा वैसे लाभुक जिनके द्वारा आवास की राशि प्राप्त कर लेने के बावजूद भी अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है उनको चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नोटिस निर्गत करने एवं आवश्यकता अनुसार उनके बैंक खाते को होल्ड कराने का सुझाव दिया गया। साथ ही डीडीसी ने पीएम आवास योजना एवं पीएम जनमन आवास योजना में भी प्रगति लाने सहित अन्य निर्देश दिए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now