---Advertisement---

अनगड़ा में लकड़ी चुनने जंगल गई वृद्धा को हाथी ने कुचलकर मार डाला

On: May 6, 2025 10:35 AM
---Advertisement---

रांची: झुंड से अलग होकर एक जंगली हाथी अनगड़ा प्रखंड के घनी आबादी वाले इलाके में भटकर पहुंचा। मंगलवार की सुबह जंगल से निकलकर हाथी गेतलसूद डैम तक पहुंच गया। एक घंटे में ही हाथी डैम पार कर गया और फिर रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया। इस दौरान हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला। मृत महिला की पहचान अनगड़ा के लालगढ़ निवासी 65 वर्षीय कुंती देवी के रूप में की गई है। घटना सुबह पांच बजे हुई। कुंती देवी सुबह में अपने गांव के बगल में स्थित लालगढ़ पतरा जंगल में लकड़ी चुनने गई थी। इसी बीच पतरा के पास पहुंचा हाथी ने उसे अपनी सूंढ़ में लपेटकर पटक दिया। जमीन में गिरते ही कुंती देवी को पैर से कुचलकर मार डाला। मौके पर ही कुंती देवी की मौत हो गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now