एजेंसी: इजरायल ने इस बार कतर की राजधानी दोहा में जबरदस्त हवाई हमला किया है। इजराइल का दावा है कि उसने हमास के वरिष्ठ अफसरों पर हमले किए हैं। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की बात बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि उन्होंने राजधानी दोहा में कई विस्फोटों की आवाजें सुनी हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह हमला दोहा के कटारा इलाके में किया गया।हमले में जिस इमारत को निशाना बनाया गया, वह मलबे में तब्दील हो गई है। इजरायल के इस हमले को एक बड़े कूटनीतिक संकट की शुरुआत माना जा रहा है। कतर मध्य पूर्व में अमेरिका का करीबी और हमास का समर्थक है।
जेरूशलम हमले का बदला तो नहीं?
इजरायल ने यह हवाई हमला जेरूशलम में हुई गोलीबारी के बाद किया है। इस हमले में कम से कम पांच इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कतर में हमास के वरिष्ठ अधिकारियों पर इजरायल का हमला इसी का जवाब है।
यरूशलम गोलीबारी में 5 लोगों की मौत
दरअसल, एक दिन पहले उत्तरी यरूशलम के भीड़भाड़ वाले एक चौराहे पर एक बस स्टॉप पर हमास के आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी। इस हमले में 12 लोग घायल भी हुए थे। इजरायली पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे लोगों पर गोलियां चलाईं। जबकि, इजराइली मीडिया के अनुसार हमलावर एक भीड़ भरी बस में चढ़ गए और अंदर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी और एक आम नागरिक ने हमलावरों को मार गिराया।
इजरायल में बढ़ रहे नागरिकों पर हमले
गाजा में युद्ध ने इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक और इजरायल दोनों में हिंसा में वृद्धि की है। फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने इजरायल और पश्चिमी तट पर इजरायलियों पर हमला किया है और उनकी हत्या की है, जबकि फिलिस्तीनियों के खिलाफ बसने वालों की हिंसा में भी वृद्धि हुई है। पिछले कुछ महीनों में इजरायल में छिटपुट हमले हुए हैं, लेकिन आखिरी घातक सामूहिक गोलीबारी अक्टूबर 2024 में हुई थी, जब वेस्ट बैंक के दो फलस्तीनियों ने तेल अवीव क्षेत्र में एक प्रमुख बुलेवार्ड और लाइट रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी की थी, जिसमें सात लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। हमास की सैन्य शाखा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।














