ENG vs SA: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शनिवार को इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इतिहास रच दिया। हैरी ब्रुक की कप्तानी वाली टीम ने न सिर्फ सीरीज बराबर की, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का एडेन मार्करम का फैसला भारी गलती साबित हुआ। इंग्लैंड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 304 रन ठोक डाले। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी फुल टाइम सदस्य देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
साल्ट-बटलर की धुआंधार जोड़ी
इंग्लैंड की पारी के हीरो रहे फिलिप साल्ट, जिन्होंने 60 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए नाबाद 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। साल्ट ने महज 39 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज टी20 शतक का नया रिकॉर्ड बनाया। यही नहीं, यह उनके करियर का चौथा अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक भी है।
उनका साथ कप्तान जोस बटलर ने बखूबी निभाया। बटलर ने 30 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रन ठोक डाले। अंत में हैरी ब्रुक ने भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए 21 गेंदों पर नाबाद 41 रन जोड़े।
भारत का रिकॉर्ड टूटा
इस मैच से पहले किसी फुल टाइम सदस्य देश का सर्वोच्च टी20 स्कोर भारत के नाम था। भारत ने अक्टूबर 2024 में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 297/6 बनाए थे। इंग्लैंड ने 304/2 का स्कोर खड़ा कर भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले नेपाल ने सितंबर 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314/3 और जिम्बाब्वे ने अक्टूबर 2024 में गांबिया के खिलाफ 344/4 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका की एकतरफा हार
304 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम कभी मुकाबले में दिखी ही नहीं। पूरी टीम 16.1 ओवर में 158 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 41 रन (20 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) बनाए, जबकि ब्योर्न फॉर्च्युइन ने 32 रन की पारी खेली। युवा स्टार डेवाल्ड ब्रेविस महज 4 रन पर आउट हो गए।
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके, वहीं सैम करन, विल जैक्स और लियाम डॉसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
146 रनों से बड़ी जीत
इंग्लैंड ने यह मुकाबला 146 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अब निर्णायक तीसरा टी20 मुकाबला सीरीज विजेता तय करेगा।
इंग्लैंड का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के नए आयाम स्थापित करता है और आने वाले समय में इस स्कोर को पार करना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी।
ENG vs SA: इंग्लैंड ने ठोके 304 रन, 146 रन से जीता टी20 मुकाबला; भारत का रिकॉर्ड ध्वस्त

