सिल्ली – सिल्ली प्रखंड के नागेडीह पंचायत अंतर्गत बुढाबेहरा (महतो टोला) गांव में विधायक अमित महतो के पहल पर शनिवार के दिन नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन झामुमो सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो उर्फ राधिका, सचिव अनिल चन्द्र महतो एंव लोटा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रवींद्रनाथ मुंडा के उपस्थिति में मो0 भादरी देवी के हाथों विधिवत पूजा एवं फीता काट कर संपन्न हुआ। मौके पर झामुमो कार्यकर्ता केशव चंद्र महतो,रामपदो महतो, परीक्षित महतो,घनेश्याम महतो एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।