---Advertisement---

तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर; तीन छात्रों की मौत

On: July 8, 2025 6:00 AM
---Advertisement---

कुड्डालोर: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। कुड्डालोर के सेम्बनकुप्पम में स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी ट्रेन आ गई और उसने जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बस ड्राइवर ने रेलवे सिग्नल को नजरअंदाज करते हुए रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की। हादसे में वैन में सवार तीन स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए हैं।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। गंभीर रूप से घायल बच्चों और चालक को तुरंत कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों और मृत बच्चों के परिजनों में आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि स्कूल क्षेत्रों के पास मौजूद रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। फिलहाल रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स RPF और जिला प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now