---Advertisement---

17 साल बाद सामने आया हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो, ललित मोदी ने किया शेयर

On: August 29, 2025 5:22 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

IPL 2008 Slapgate: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की सबसे अमीर और लोकप्रिय क्रिकेट लीग माना जाता है। साल 2008 में इसकी शुरुआत हुई थी और अब तक 18 सीजन खेले जा चुके हैं। लेकिन इसके पहले ही सीजन की एक विवादित घटना ने क्रिकेट जगत को लंबे समय तक झकझोर कर रखा था। यह घटना थी मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच के बाद हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच हुआ थप्पड़कांड, जिसे बाद में ‘स्लैपगेट’ नाम दिया गया।

ललित मोदी ने शेयर किया छुपा वीडियो

आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने अब इस घटना का एक वीडियो फुटेज साझा किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ Beyond23 Cricket Podcast में बातचीत के दौरान इस वीडियो का जिक्र किया।

ललित मोदी ने कहा, “खेल खत्म हो चुका था, कैमरे बंद थे। लेकिन मेरा एक सुरक्षा कैमरा चालू था। उसी कैमरे में यह घटना कैद हो गई थी। यही वजह है कि आज मैं वह फुटेज दिखा रहा हूं, जो कभी प्रसारित नहीं हुआ।”


हरभजन का पछतावा

कई सालों बाद भी इस घटना का असर हरभजन सिंह पर गहरा है। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में हरभजन ने कहा, “अगर मुझे अपने करियर से एक पल हटाने का मौका मिले, तो मैं ‘स्लैपगेट’ को हटाना चाहूंगा। यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। मैंने श्रीसंत से 200 बार माफी मांगी, लेकिन हर मंच पर मुझे बार-बार खेद व्यक्त करना पड़ा।”

हरभजन ने भावुक होते हुए कहा, “मुझे सबसे बुरा तब लगा जब सालों बाद मैं श्रीसंत की बेटी से मिला। मैंने उससे बहुत प्यार से बात की, लेकिन उसने कहा – ‘मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती, क्योंकि तुमने मेरे पापा को मारा है।’ यह सुनकर मेरा दिल टूट गया। मैं रोने लगा और खुद से सवाल किया कि मैंने उस मासूम बच्ची पर क्या प्रभाव छोड़ा है। आज भी मैं उसकी बेटी से माफी मांगता हूं।”

श्रीसंत की चुप्पी और घटना की गूंज

इस थप्पड़कांड के बाद श्रीसंत कैमरों के सामने आंसू बहाते नजर आए थे। घटना ने आईपीएल के शुरुआती सीजन की छवि को गहरा झटका दिया था। उस समय बोर्ड ने हरभजन पर कड़ा एक्शन भी लिया था।

आज 17 साल बाद, जब यह फुटेज सामने आया है, तो क्रिकेट फैंस के बीच उस दौर की यादें और बहसें फिर से ताजा हो गई हैं।

यह घटना क्रिकेट इतिहास में हमेशा एक काले धब्बे के रूप में दर्ज रहेगी, लेकिन हरभजन की स्वीकारोक्ति और पछतावा यह भी साबित करता है कि खिलाड़ी भी अपनी गलतियों से सीखते हैं और उन्हें दिल से महसूस करते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एक ‘सीक्रेट लेटर’ जिसने भारत-चीन संबंधों को पुनर्जीवित किया

‘अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए’, TMC सांसद महुआ मोइत्रा का विवादित बयान; बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, 3 साल तक संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

टोक्यो में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत,‌ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

पोलैंड में क्रैश हुआ अमेरिकी F-16 फाइटर जेट, पायलट की मौत; सामने आया भयावह Video

सरायकेला:श्री श्री गणेश पूजा समिति 7 स्टार क्लब सतबहनी जमालपुर धीराजगंज गम्हरिया में गणेश पूजन धूमधाम से शुरू