---Advertisement---

Operation Sindoor के बाद भारत के कई एयरपोर्ट बंद, एयरलाइंस ने जारी की एडवाजरी

On: May 7, 2025 5:42 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देश का हर नागरिक पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहा है। विपक्षी दलों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सरकार को कार्रवाई के लिए अपना पूरा समर्थन जताया था। आखिर भारत ने बुधवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयरस्ट्राइक किया। आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद एक तरफ पाकिस्तान में अफरातफरी मची है और दूसरी तरफ भारत में सेना की जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच विशेषतौर पर उत्तर भारत में हवाई यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इस बीच देश के कई हिस्सों में 11 एयरपोर्ट का ऑपरेशन बंद कर दिया गया है और कई एयरलाइन कंपनियों ने कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया या इनको देर से चलाया जाएगा‌ एयर इंडिया ने 9 शहरों में दोपहर 12 बजे तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। अमृतसर, पठानकोट और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

मौजूदा हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। कंपनी ने कहा है कि आगे की जानकारी मिलते ही अपडेट दिया जाएगा। एयर इंडिया ने बताया कि अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली भेज दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस ने भी मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज के लिए श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर से उड़ानें रद्द कर दी हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट्स की स्थिति जांच लें। स्पाइसजेट ने उत्तरी भारत के कई हिस्सों जैसे धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर के एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। अकासा एयरलाइन्‍स ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीनगर हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। श्रीनगर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now