पोस्टमार्टम के बाद चिता पर जिंदा हो गया मृत शख्स, ढाई घंटे तक डीप फ्रीजर में था, 3 डॉक्टरों पर गिरी गाज
राजस्थान :- झुंझुनू जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा एक जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके वापस जिंदा होने का मामला सामने आया है. 3 डॉक्टरों पर गाज गिर गई है. चिकित्सा विभाग ने अस्पताल की चिकित्सकों की घोर लापरवाही मानते हुए देर रात को बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार, चिकित्सा अधिकारी मेडिसिन डॉ. योगेश जाखड़,और डॉ. नवनीत मील को निलंबित कर दिया है. निलंबन के बाद डॉ. पंचार का मुख्यालय सीएमएचओ जैसलमेर, डॉ. जाखड़ का सीएमएचओ बाड़मेर और डॉ. मील का मुख्यालय सीएमएचओ जालोर रहेगा.
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने आदेश जारी कर बताया कि राजकीय बीडीके हॉस्पिटल, झुंझुनू की इमरजेंसी यूनिट में एक जीवित बच्चे को मृत घोषित करने की घोर लापरवाही बरतने के कारण जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है. आदेश के मुताबिक जांच विचाराधीन रखते हुए राजस्थान सिविल सेवा नियम-1958 के नियम-13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है.
- Advertisement -