---Advertisement---

एआईयू फुटबॉल टूर्नामेंट: वाईबीएन विश्वविद्यालय ने ओडिशा की टीम को 2–0 से दी शिकस्त

On: January 6, 2026 10:49 PM
---Advertisement---

रांची: वाईबीएन विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते हुए एआईयू (ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी) फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। खेलगांव में आयोजित टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में वाईबीएन विश्वविद्यालय की टीम ने वीर सुरेन्द्र साय विश्वविद्यालय, ओडिशा को 2–0 से पराजित कर शानदार आगाज़ किया।


यह शानदार जीत खिलाड़ियों के अनुशासन, निरंतर अभ्यास, समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी श्री सुमित कच्छप का कुशल मार्गदर्शन अहम रहा, जिनके नेतृत्व में खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया गया। इसके साथ ही डीएसडब्ल्यू डॉ. आरती गुप्ता के मार्गदर्शन और सहयोग से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा बना रहा, जिसका सकारात्मक असर मैदान पर देखने को मिला।


इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की सीएमडी डॉ. अंकिता यादव, माननीय चेयरमैन, कुलपति एवं रजिस्ट्रार ने टीम को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाएगी। साथ ही उन्होंने आगामी मुकाबलों के लिए टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वाईबीएन विश्वविद्यालय की टीम आगे भी इसी जोश और आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now