ख़बर को शेयर करें।

रांची: टेंडर कमीशन घोटाला में जेल काट रहे मंत्री आलमगीर आलम से सभी विभाग वापस ले लिए गए हैं। ये सभी विभाग अब मुख्यमंत्री चंपई सोरेन संभालेंगे। आलमगीर आलम के जेल जाने से इन विभागों का कामकाज ठप था। मुख्यमंत्री के पास पूर्व में आवंटित विभागों के साथ-साथ संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग भी रहेगा। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। यह तत्काल प्रभाव से मान्य होगा। अब ये देखना है कि आलमगीर आलम बिना विभाग के मंत्री पद पर बने रहेंगे या फिर मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।

दरअसल, आलमगीर आलम को टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी ने 15 मई की शाम को गिरफ्तार किया था। इसके पहले ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम सहित कई अन्य के ठिकानों पर 6-7 मई को छापेमारी की थी और इस दौरान 37 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गई थी। छापेमारी के बाद जहांगीर आलम और संजीव लाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उनसे लगातार पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया गया।