---Advertisement---

पाकिस्तान सेना के 8 बसों पर बलोचों का एक और बहुत बड़ा हमला ! 90 सैनिक ढ़ेर

On: March 16, 2025 8:53 AM
---Advertisement---

पाकिस्तान: ट्रेन हाईजैक कांड के बाद पाकिस्तान सुना पर एक और बहुत बड़ा हमला बलोचों के द्वारा किया गया है. पहले तो एक आईइडी लगे कार सिर्फ पाकिस्तान सेना के बस को टक्कर मार दी। यह एक आत्मघाती हमला था। उसके बाद बस पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है। बलोच का दावा है कि 90 सैनिकों को मार दिया है।

बताया जाता है कि सेना का आठ बसों का काफिला क्वेटा से ताफ्तान जा रहा था। इसी दौरान बलूचिस्तान में क्वेटा से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर नोशकी में एन एच पर यह हमला किया गया। धमाके के बाद बस पलट गई थी। उसके बाद बस पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है। बस की हालत खस्ताहाल हो गई है।

बता दें कि पिछले 48 घंटे के दौरान यह तीसरा हमला है।कल पाक सेना पर केच में हमला हुआ था।

बलोच आर्मी ने हमले की जिम्मेवारी ले ली है उसने दावा की है कि 90 सैनिकों को उसने मार दिया है। इधर पाकिस्तानी पुलिस ने भी हमले की पुष्टि की है। पाकिस्तान ने कहा कि बस के काफिले में 7 बसें थी।
खबर आ रही है कि राहत बचाव के लिए हेलीकॉप्टर भेज दिए गए हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now