---Advertisement---

पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का काम तमाम, लश्कर-ए-तैयबा आतंकी अब्दुल वाहिद को बंदूकधारियों ने किया ढेर

On: May 20, 2025 1:41 AM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: रविवार को पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का एक और आतंकी मारा गया है। सिंध प्रांत में बंदूकधारियों ने लश्कर के एक प्रमुख आतंकवादी ‘अब्दुल वाहिद कुंभो’ को गोलियों से भून दिया। भारत में कई आतंकी हमलों के सूत्रधार लश्कर आतंकवादी रजाउल्ला निजामनी खालिद उर्फ अबू सैफुल्ला खालिद भी एक दिन पहले ही सिंध में मारा गया था। एक के बाद एक कई साथियों के मारे जाने से लश्कर आतंकियों में दहशत का माहौल है।

अब्दुल वाहिद खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पेश करता था। वह लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक मोर्चे मिल्ली मुस्लिम लीग का सदस्य था। सिंध प्रांत के बादिन जिले के मतली इलाके में हथियारबंद लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय एजेंसियों ने बताया कि अब्दुल वाहिद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ताहिर नाम का एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने सिंध राष्ट्रवादी संगठन- सिंध देश क्रांति सेना के सदस्य गुलाम शब्बीर और रफाकत नाम के दो लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। सिंध देश क्रांति सेना एक सिंधी राष्ट्रवादी संगठन है, जिसकी प्रांत के अंदरूनी इलाकों में मजबूत उपस्थिति है। संगठन के कुछ सदस्य बलूच लिबरेशन आर्मी से भी जुड़े हुए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now