---Advertisement---

भारत का एक और दुश्मन पाक में ढ़ेर,RSS मुख्यालय पर हमले का मास्टरमाइंड लश्कर टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह को गोली मारी

On: May 18, 2025 12:19 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारत के एक और दुश्मन लश्कर के नेपाल माड्यूल लश्कर का टॉप कमांडर रजमुल्ला निजामानी उर्फ अबू सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर ढेर कर दिया। वह लश्कर का नेपाल का मॉड्यूल का हेड था। कश्मीर से लौटने पर उसे गाजी अबू सैफुल्लाह की उपाधि मिली थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंध प्रांत के मतली फलकारा चौक पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जाता है कि भारत में आरएसएस मुख्यालय पर हमला करने का मास्टरमाइंड भी था।

बहरहाल फिर से एक बार भारत में आतंक फैलाने वाले दहशतगर्दो में दहशत का माहौल कायम हो गया है। पिछले कई वर्ष से लेकर अब तक कई आतंकियों को अज्ञात हमलावरों को ढेर कर दिया है। जिस आतंकी आकाओं में खौफ पैदा हो गया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now