---Advertisement---

बांग्लादेश में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, पेट्रोल डालकर जलाई गईं भगवान की मूर्तियां

On: December 7, 2024 4:23 PM
---Advertisement---

ढाका: शुक्रवार को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) के एक और मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़ दिया और आग लगा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला इस्कॉन नमहट्टा मंदिर पर किया गया था। कट्ट्ररपथियों ने मंदिर में पहले तोड़फोड़ की, इसके बाद उग्रवादियों ने देवताओं की मूर्तियों में आग लगा दी। इस बात की पुष्टि खुद कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने की है। इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि, “मंदिर की टिन की छत हटा दी गई और मूर्तियों को जलाने से पहले उन पर पेट्रोल डाला गया।

मिली खबर के अनुसार, सुबह के 2-3 बजे के बीच कट्टरपंथियों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी। जिसमें श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण के विग्रह और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएं पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। बांग्लादेश में हालात ऐसे हो गए हैं कि उपद्रवियों ने न केवल अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों में बल्कि प्रतिष्ठानों में भी आग लगा दे रहे हैं। सरकार और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। यहां तक कि सेना भी उपद्रवियों के साथ खड़ी दिख रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now