---Advertisement---

गढ़वा: निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध चला जागरुकता अभियान, लोगों को नशे के दुष्परिणामों से कराया गया अवगत

On: June 26, 2025 4:21 PM
---Advertisement---

गढ़वा: निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम का विशेष अभियान 10 जून 2025 से 26 जून 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किए गए। जिसका मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।

अभियान के तहत प्रचार वाहन (LED Van) के माध्यम से आम जनता को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत कर जनमानस को जागरूक किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित किया गया। इसके अतिरिक्त, स्कूलों में विशेष जागरूकता सत्रों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और अपने परिवार व समाज को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए मादक पदार्थों/द्रव्यों का सेवन न करने हेतु प्रेरित कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया। विद्यालय स्तर पर बच्चों में जागरूकता लाकर एक नशामुक्त भविष्य की नींव रखने का प्रयास किया गया।

विदित हो कि “निषिद्ध मादक पदार्थ’’ के विरुद्ध राज्यव्यापी जन जागरूकता फैलाने हेतु जागरूकता रथ को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा जिला समाहरणालय परिसर से 10 जून 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इस रथ के माध्यम से 10 जून से 26 जून 2025 तक जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कर आम जनता, विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।

इस अभियान में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, जिला कौशल विभाग, सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जागरूकता के इस महाअभियान ने जिले में नशा मुक्ति को लेकर एक नई चेतना और सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now