गढ़वा: निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम का विशेष अभियान 10 जून 2025 से 26 जून 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किए गए। जिसका मुख्य उद्देश्य नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।
अभियान के तहत प्रचार वाहन (LED Van) के माध्यम से आम जनता को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत कर जनमानस को जागरूक किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित किया गया। इसके अतिरिक्त, स्कूलों में विशेष जागरूकता सत्रों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और अपने परिवार व समाज को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए मादक पदार्थों/द्रव्यों का सेवन न करने हेतु प्रेरित कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया। विद्यालय स्तर पर बच्चों में जागरूकता लाकर एक नशामुक्त भविष्य की नींव रखने का प्रयास किया गया।
