Axiom-4: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पहुंच चुका है। अंतरिक्ष यान करीब 28.5 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 4:05 बजे आईएसएस से जुड़ा। यह यान 28,000 किमी/घंटा की रफ्तार से 418 किमी ऊंचाई पर पृथ्वी के चक्कर काट रहा है। स्पेश स्टेशन में प्रवेश करने से पहले डॉकिंग प्रक्रिया का वीडियो भी सामने आया है।
https://x.com/NASA/status/1938152926930690383?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1938152926930690383%7Ctwgr%5E0f87952ca84393b5f43f659e2967112afc311d21%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fdragon-spacecraft-connected-to-iss-shubhanshu-shukla-will-stay-in-space-for-14-days-became-the-first-indian-to-reach-international-space-center%2F