हजारीबाग के बाबूगांव में प्रो. प्रीति गुप्ता ने बी.आर अम्बेडकर बायोलॉजी क्लास,संगीत एवं नृत्य एकेडमी का बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी मुन्ना सिंह एवं कुमारी बिनीता प्रमुख कटकमदाग के संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्धघाटन किया। मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह एवं कटकमदाग प्रमुख कुमारी बिनीता एवं अन्य अतिथियों को स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य कर भव्य स्वागत किया गया꫰ बी.आर.अम्बेडकर बायलॉजी क्लास के माध्यम से सैकड़ों विद्यार्थियों को सफल बनाने में लगातार प्रयासरत है। संतोष मेहता भी कुछ कम नहीं इनके द्वारा डांस एवं संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर निःशुल्क नामांकन करेंगे।
नृत्य,संगीत से होता है शारीरिक व मानसिक विकास – मुन्ना सिंह
पति -पत्नी मिल कर शिक्षा ,संगीत ,नृत में हजारीबाग को बेहतर शिक्षा के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री को देंगे बड़ा कलाकार यही सपना के साथ संतोष मेहता ने किया मुफ्त में नामांकन लेने की घोषणा। उद्धघाटन कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह ने कहा की संगीत मानव जीवन के लिए बहुत महत्पूर्ण है इसके बिना जीवन अधूरा है। कार्यक्रम में कटकमदाग प्रमुख कुमारी बिनीता,जदयू प्रदेश सचिव मिथलेश सिंह, युवा कांग्रेस नेता रितेश तिवारी बरकट्ठा विधान सभा प्रभारी अर्जुन कुमार मेहता, राजू साव मो.मोख्तार ,अमर सिंह ,रवि सिंह, मनीष गुप्ता,दिव्य ज्योति कॉलेज संचालक अनिल यादव ,अमित कुमार,श्रीकांत ,पवन, अंकिता कुमारी,विभा विकास,नाज, ईसा,सोनम,रौशनी, राधा कुमारी सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल हुई।