बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी लाजर मसीह को UP एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने दबोचा,हथियारों का जखीरा भी
उत्तर प्रदेश:बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी लाजर मसीह को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस की जॉइंट टीम ने कौशांबी इलाके से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि उसे रात 3:00 गिरफ्तार किया गया है।
बरामद की गई हथियार गोला बारूद
3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल, 13 कारतूस रिकवर हुए।
यूपी STF और पंजाब पुलिस का दावा– ये शख्स ISI के कॉन्टेक्ट में भी था।
- Advertisement -