गुमला: सदर अस्पताल गुमला परिसर के ब्लड बैंक में एक बच्चे को 100 एमएल ब्लड की अति आवश्यकता थी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता गौरव कुमार ने ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेशन कर बच्ची की सहायता की|
गौरव कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना 11वीं बार रक्तदान किया है और वह हर तीन चार महीने के अंतराल में रक्तदान करते हैं और रक्तदान कर बच्ची की सहायता कर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं उन्होंने सभी युवा पढी से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की| मौके पर यशराज सिंह, श्याम मंत्री, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार,अंजू किंडो उपस्थित थे|