बालूमाथ: करमा पूजा सामग्री लेकर बाइक से घर वापस लौट रहे दो सगे भाई सड़क दुर्घटना में घायल, एक रिम्स रेफर
बालूमाथ (लातेहार): शनिवार की शाम करीब छह बजे बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा गांव के पास हुई बाइक दुर्घटना में दो सगे भाई घायल हो गये। घायल भाइयों की पहचान थाना क्षेत्र के पुंडुरलावा गांव निवासी बिगु भुइयां के पुत्र सूरजदेव भुइयां व रूपन भुइयां के रूप में हुई है।
- Advertisement -