---Advertisement---

बेंगलुरु भगदड़ मामला: RCB को बड़ा झटका, कर्नाटक सरकार ने क्रिमिनल केस चलाने की मंजूरी दी

On: July 17, 2025 11:54 AM
---Advertisement---

बेंगलुरु: बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ आपराधिक मामले दायर करने की मंजूरी दे दी है। ये फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में जस्टिस माइकल डी’कुन्हा आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार करने के बाद लिया गया है। आयोग की इस रिपोर्ट में कई अनियमितताओं और गड़बड़ियों का खुलासा किया गया है, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की जा रही है।

जस्टिस माइकल डी’कुन्हा आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जून को हुई इस घटना में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), आयोजक डीएनए, और केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) की ओर से अनुमति प्रक्रिया और भीड़ नियंत्रण में भारी लापरवाही बरती गई। आयोजकों ने 2009 के सिटी ऑर्डर के बावजूद बिना पूर्व अनुमति के ही 3 जून को विक्ट्री परेड आयोजित करने की योजना बनाई। पुलिस को सिर्फ जानकारी दी गई, लेकिन औपचारिक अनुमति नहीं मांगी गई, जिसके चलते पुलिस ने आयोजन को अधिकृत रूप से मंजूरी नहीं दी। इसके बावजूद, आरसीबी ने 4 जून को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ‘फ्री एंट्री’ के साथ विराट कोहली का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को बड़ी संख्या में आने का आह्वान किया। करीब तीन लाख लोग स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। यह संख्या आयोजन की क्षमता से कई गुना अधिक थी। रिपोर्ट बताती है कि दोपहर 3:14 बजे आयोजकों ने अचानक घोषणा कर दी कि स्टेडियम में प्रवेश के लिए पास अनिवार्य होगा। इससे भीड़ में भ्रम, हड़बड़ी और दहशत फैल गई। गेट्स समय पर न खुलने और समन्वय की कमी के चलते स्टेडियम के बाहर हालात बेकाबू हो गए। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। रिपोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि आयोजकों के बीच कोई समन्वय नहीं था और भीड़ नियंत्रण की कोई पुख्ता योजना मौजूद नहीं थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई

अमित शाह ने माओवादी प्रस्तावित युद्धविराम खारिज किया, कहा- हथियार डालिए, एक भी गोली नहीं चलेगी

WhatsApp को टक्कर देने आया भारत का मैसेजिंग ऐप ‘Arattai’, मिलेंगे 5 जबरदस्त फीचर्स

अर्जेंटीना में Instagram LIVE पर तीन युवतियों की हत्या: ड्रग गैंग ने उंगलियां काटी, नाखून उखाड़े, पीटा, फिर गला घोंटा; विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस