---Advertisement---

सावधान! बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, झारखंड में 4 दिनों तक बारिश मचाएगी तांडव; आज पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना

On: August 12, 2025 10:36 AM
---Advertisement---

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी के मध्य से उत्तरी हिस्से में बनने वाला निम्न दबाव क्षेत्र झारखंड के मध्य और पूर्वी जिलों में भारी बारिश का कारण बना है। खासतौर पर रांची में सोमवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दो घंटे की तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं, जो स्थानीय जीवन और यातायात पर असर डाल रही है। इसके साथ ही पाकुड़ और जमशेदपुर जिलों में भी बारिश के कारण समान स्थिति बनी हुई है।

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 और 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र और अधिक सक्रिय होगा। इसके कारण 12, 13 और 14 अगस्त को राज्य के ज्यादातर इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश होगी। 15 अगस्त को भी दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को बारिश विशेष रूप से दोपहर 1 बजे के बाद शुरू हो सकती है और 3 से 4 घंटे तक लगातार हो सकती है। इस दौरान पूरे राज्य में तीव्र वज्रपात और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

एक जून 2025 से अब तक झारखंड में 863 मिमी बारिश हो गयी है। अब तक 40 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। रांची में अब तक 1057.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 66 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी सिंहभूम में तो 1275.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 91 प्रतिशत ज्यादा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now