---Advertisement---

भवनाथपुर पुलिस ने 10 घंटे में सॉल्व किया मर्डर केस, 3 आरोपी गिरफ्तार

On: January 4, 2026 11:39 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ स्थित दुधमनिया घाटी के पास आसना बांध यात्री शेड में गत शनिवार को अहले सुबह हुई अज्ञात व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया है।

इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ओझा गुनी के चलते युवक को कनपट्टी में गोली मारकर हत्या की गई थी। घटनास्थल से मिले कागजातों के आधार पर मृतक के शव की पहचान किया गया। जिसके बाद मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टे भी बरामद किए गए हैं। वही मृतक की पहचान पांडु थाना क्षेत्र के मुरमाकला गांव निवासी 43 वर्षीय रूखी रजवार के रूप में की गई है। हत्या के आरोप में उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सेमरी टोला परती मांझी निवासी सीता रजवार, उसका ममेरा साला मनोज रजवार (ग्राम बेंदुआ) तथा सिंघीताली गांव की झाड़-फूंक करने वाली महिला मनमती कुंवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस सनसनीखेज हत्या के पीछे अंधविश्वास मुख्य कारण था।

एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य आरोपी सीता रजवार की बेटी की मौत करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी। इसके बाद वह झाड़-फूंक करने वाली मनमती कुंवर के संपर्क में आया। मनमती ने सीता को यह विश्वास दिलाया कि उसकी बेटी की मौत किसी ओझा-गुणी के कारण हुई है, जो उसके घर के आसपास रहता है। इसी अंधविश्वास में आकर सीता ने रूखी रजवार को दोषी मानते हुए उसकी हत्या की साजिश रची।

योजना के तहत सीता रजवार, जो पूर्व में नक्सली रह चुका है, ने अपने ममेरा साले मनोज रजवार के साथ मिलकर रूखी रजवार को झाड़-फूंक कराने के बहाने घर से बाहर बुलाया। तीनों कांडी बाजार से शराब खरीदकर शाम करीब सात बजे आसना बांध यात्री शेड पहुंचे। शराब पीने के दौरान रात करीब नौ बजे नशे की हालत में सीता ने अपने देसी कट्टे से रूखी रजवार की कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए और शव वहीं छोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही भवनाथपुर थाना पुलिस हरकत में आई और तकनीकी साक्ष्य व गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी भवनाथपुर थाना पुलिस ने केतार भगवान घाटी में हुई लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लगातार त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भवनाथपुर पुलिस की सराहना की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now