माफिया बंद कर दे अवैध बालू का कारोबार,नही तो पुलिस करेगी एफआईआर : थाना प्रभारी
शुभम जायसवाल
गढ़वा (धुरकी) :- धुरकी पुलिस ने अवैध बालू के खनन, परिवहन व भंडारण पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार अपनाते हुए बालू खनन से जुड़े संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर बनाए रखें है। उन्होंने माफियाओं को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण की शिकायत में अगर कही से मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए बालू से संबंधित जिनकी भी संलिप्तता प्रमाणित हो गई तो वे कड़ी से कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने में तनिक भी देर नहीं करेंगे। यही वजह है कि सरकार द्वारा बालू पर रोक लगाने के बाद अवैध बालू के विरुद्ध लगातार छापामारी कर रही है। जिससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
इसी क्रम में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर धुरकी पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी नंद देव बैठा के संयुक्त छापामारी अभियान चलाया। जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर रखे करीब 17500 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त कर संबंधित लोगो के विरुद्ध कार्रवाई की है। इनमे धुरकी थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सी अंर्तगत संतोष जायसवाल के द्वारा करीब 10000 सीएफटी और पारासपानी कला पश्चिमी टोला में ठेकेदार गोंड के घर के सामने सगमा निवासी नंदकिशोर मेहता के द्वारा करीब 7500 सीएफटी किए गए अवैध बालू भंडारण को जब्त कर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
