---Advertisement---

बिग ब्रेकिंग: भवनाथपुर में युवक को गोली मारकर हत्या, सनसनी

On: January 3, 2026 2:02 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

भवनाथपुर (गढ़वा)। भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केतार मुख्य पथ पर स्थित आसना बांध यात्री शेड में अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।

सूचना पर भवनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। प्रथम दृष्टया जांच में युवक की कनपटी में गोली लगने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि युवक ओझा-गुणी का कार्य करता हो सकता है, हालांकि पुलिस ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटनास्थल से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की एक बोतल, एक ग्लास तथा चावल बरामद किया है, जिससे मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

घटना की जानकारी मिलते ही श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ सतेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी सहित भवनाथपुर थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

फिलहाल युवक की हत्या ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग पुलिस से जल्द मामले के खुलासे की मांग कर रहे हैं।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now