चक्रधरपुर : बीते बुधवार को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नआरईओ विकास विभाग चक्रधरपुर कार्यालय में लेखा लिपिक क्लर्क को 1.40 लाख रुपए लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पूर्व में मनोहरपुर में डुबली पंचायत के गांव गोपटोला में देवेंद्र मांझी चौके से मदन गोप के घर तक पीसीसी पथ निर्माण का कार्य करना था। इसके लिए टेंडर भी हुआ, लेकिन किसी कारणवश एग्रीमेंट नहीं हुआ। जिसके कारण एग्रीमेंट के लिए ठेकेदार अविनाश कुमार सिरका से 1.40 लाख घुस मांगा गया था। जब उन्होंने देने में असमर्थता जाहिर की तो विभाग के लोगों ने उन पर दबाव बनाया और कहा कि जब तक पैसा नहीं देंगे तब तक एग्रीमेंट नहीं होगा।
इसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग जमशेदपुर में की। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने एक टीम का गठन किया और ठेकेदार द्वारा चक्रधरपुर आरईओ के लेखा लिपिक क्लर्क सरोज कुमार को 1.40 लाख घूस देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उसे जमशेदपुर लाया गया जहां उससे पूछताछ हो रही है।