---Advertisement---

सरायकेला प्रत्याशी गणेश महाली के समर्थन में झामुमो के कद्दावर नेता बंकिम चौधरी के नेतृत्व में बाइक रैली

On: November 10, 2024 4:26 PM
---Advertisement---

वार्ड संख्या 2 और 3 के लोगों के समक्ष झारखंड सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां को गिनाया

सरायकेला खरसावां: सरायकेला के झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली को जीतने के लिए जन समर्थन की खातिर जान झामुमो कद्दावर नेता बंकिम चौधरी के अध्यक्षता में 150 बाइक रैली सह जनसपर्क वार्ड संख्या 2 एवन 3 में किया गया ।

जनसपर्क के दौरान वार्डवासियो को झारखंड सरकार के योजना की उपलब्धियां गिनाई । इस 5 साल के दौरान कोरोणा काल से लेकर अब तक अनेकों कार्य किए चाहे वो रोजगार के मामले हो , शिक्षा के विषय हो या स्वास्थ्य के विषय हो या महिलाओं के सम्मान के हित में हो । 16 साल में जो कोई सीएम नही कर पाया हेमंत सरकार ने विकास करके दिखाया। हेमंत ने कभी किसी अदवासी या मूलवासी हो हताश नही किया उम्मीद से ज्यादा कार्य किया। यही विचारो को वार्ड वासियों बंकिम चौधरी के द्वारा सुनाया गया।

वहीं वार्ड 2 के julumtand से भी करीब 30 बाइक झामुमो नेता विकास गोराई एवन कृष्ण महतो ने निकाला ।

जमालपुर से स्मार्ट कुमार,राज किशोर एवन अमित सिन्हा ने करीब 30 बाइक निकाला ।

वोही डीबीसी बस्ती से लगभग अजय दास एवन विष्णु ने भी करीब 20 बाइक निकाला ।

वोही लोहार पाड़ा से शंभू कर्मकार और गंभू कर्मकार ने भी 30 बाइक निकाला ।

ओहि प्रेम नगर से धनंजय पाल ने 20 बाइक निकला।

ओहि कुम्हार पड़ा से बकेश्वर पालई ओर गोपी ने भी 20 गाड़ी निकाला

रैली को सफल बनाने में मुख्य रूप से पवन लोहार,लखन महतो, सुनील mardi, आदि ने सहयोग किया ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now