बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के अमहर पंचायत के ग्राम अमहर टाड़ी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाने हेतु जय मां भवानी क्लब की बैठक हुई संपन्न। जहां बैठक में सर्वसहमति से नई कमिटी का भी चुनाव किया गया जैसे जय मां भवानी क्लब के अध्यक्ष पद केलिए राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष बजरंगी कुमार, सचिव रविंद्र कुमार रवि, उप सचिव धर्मेंद्र चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष मनोज वियार, उप कोषाध्यक्ष विक्रम वियार, संचालक रविंद्र चंद्रवंशी, सदस्य केलिए मुकेश चंद्रवंशी, भोला रजवार, रोहित कुमार, पंकज कुमार, अनिल वियार, आकाश कुमार, अकलेश कुमार, श्रवण कुमार को चुना गया। वहीं बैठक में दुर्गा पूजा पूजा धूम धाम से मनाने हेतु कमिटी द्वारा भव्य पंडाल, झालर, टेंट, लाइटिंग की सुसज्जित तरीके से व्यवस्था की जाएगी। जिससे पूजा पंडाल बहुत ही आकर्षक नजर आएगी।
बिशुनपुरा: दुर्गा पूजा को लेकर अमहर टाड़ी जय मां भवानी क्लब की बैठक संपन्न
- Advertisement -