बिशुनपुरा बाल शिक्षा निकेतन स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

On: March 30, 2024 2:45 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड स्थित बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल में कक्षा केजी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सभी कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रामेश्वर राम चंद्रवंशी ने विद्यालय का परीक्षाफल जारी किया। वे बच्चों की उपलब्धियां पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं केजी से पांचवीं कक्षा तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सूची इस प्रकार है।
केजी क्लास में प्रथम प्रीति कुमारी यादव (455), द्वितीय संजना कुमारी पाण्डेय (452), तृतीय प्रिया कुमारी , तृषा कुमारी, अंकुश कुमार (450), कक्षा एल. के. जी में प्रथम अमीषा कुमारी (476), द्वितीय स्थान रजनीकांत पासवान (475) एवं तृतीय स्थान अनुराग पाल (474), कक्षा यू. के. जी में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार(477), द्वितीय स्थान कंचन कुमारी (475), तृतीय स्थान ऋषि कुमार पाण्डेय (470) प्राप्त किए जो कुल 500 अंक में से प्राप्तांक प्राप्त कर स्थान प्राप्त किए। वहीं कक्षा एक में प्रथम स्थान लक्की चंद्रवंशी (697), द्वितीय स्थान दीपांजलि कुमारी(696), तृतीय स्थान आकांक्षा कुमारी (693), कक्षा दो में प्रथम अंश गुप्ता (754), द्वितीय स्थान मधु कुमारी गुप्ता (671), तृतीय स्थान दीपाली कुमारी (664), कक्षा तीन में प्रथम स्थान आयुष कुमार चंद्रवंशी (735), द्वितीय स्थान उत्तम गुप्ता(733), तृतीय स्थान मयंक विश्वकर्मा (691), कक्षा चार में प्रथम स्थान सत्यम पाल (722), द्वितीय स्थान अराध्या पाण्डेय (667), तृतीय स्थान आरूही गुप्ता (658), कक्षा पांच में प्रथम स्थान रिशु गुप्ता(726), द्वितीय स्थान करुणा सोनी (700), तृतीय स्थान काजल गुप्ता (653) कुल 800 में से प्राप्तांक प्राप्त कर स्थान हासिल किया। के. जी से यू.के.जी में विद्यालय टॉपर प्रियांशु कुमार 500 में से 477 अंक प्राप्त किया तथा कक्षा 1 से 5 में विद्यालय टॉपर अंश गुप्ता 800 में से 754 अंक प्राप्त किया। वहीं विद्यालय का संचालन एक साल के दौरान 240 दिन हुआ जिसमें सबसे ज्यादा दिन विद्यालय उपस्थित होने वाले कक्षा 3 के छात्र उत्तम गुप्ता 231 दिन एवं कक्षा 5 के छात्र रिशु गुप्ता 231 दिन उपस्थित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानध्यापक संजय विश्वकर्मा, शिक्षक प्रभु राम चंद्रवंशी, राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, रविंद्र प्रताप देव, लक्ष्मी गुप्ता, शिक्षिका दिव्या पाण्डेय एवं श्रेया गुप्ता सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।