---Advertisement---

ब्रेकिंग: ईरान ने दोहा में अमेरिकी बेस पर किया बड़ा हमला, दागीं 6 मिसाइलें

On: June 23, 2025 5:25 PM
---Advertisement---

Iran Strike on US Base: इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका की एंट्री के बाद ईरान ने जबरदस्त पलटवार किया है, जिससे मिडिल ईस्ट में तनाव और भी बढ़ गया है‌। ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित अल-उदीद एयरबेस की ओर 6 मिसाइलें दागी हैं। इस हमले को अमेरिका पर ईरान की जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। ईरान ने अमेरिका की ओर से न्यूक्लियर साइट्स पर किए गए हमलों का बदला लेने की बात कही थी।

कुछ देर पहले ही कतर ने अपना एयरस्पेस बंद किया था। कतर में अल-उदीद एयरबेस मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है। यह लगभग 8 हजार से 10 हजार के बीच अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकानों पर भी मिसाइलें दागी हैं।


Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now