तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को एक हादसे का शिकार हो गया। रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में देश के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी सवार थे। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेज दी गई है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का क्या हाल है।