ब्रेकिंग न्यूज़:खादगढ़ा बस स्टैंड में भीषण आगजनी, 4 बसें जली, मची अफरा-तफरी

Estimated read time 1 min read
Spread the love

रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड से भीषण आगजनी की खबर आ रही है। इस आगजनी में बस स्टैंड में खड़ी 4 बसें आग की लपटों में घिर गई और बस स्टैंड में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में स्टैंड में मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़कती जा रही थी। फायर ब्रिगेड विभाग को खबर दी गई। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में खड़ी बरसों से अचानक आग की लपटें और धुंए दिखाई देने लगे जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

बताया जाता है कि जो 4 बसें आग की चपेट में आई उनमें 3 बसें रांची से धनबाद के लिए चलती हैं जबकि एक बस रांची टाटा रांची चलती है।