श्री बंशीधर नगर: रमुना से नगर उंटारी आ रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, पांच लोग घायल, दो रेफर

Estimated read time 1 min read
Spread the love

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– गढ़वा – श्री बंशीधर नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सड़क पर बुधवार की देर शाम को रमुना थाना क्षेत्र के बहियार पुल के निकट बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो गाड़ी पर सवार कुल 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी मालिक व एक अन्य चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। अस्पताल के चिकित्सक ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।

सड़क हादसे में घायल होने वालों में नगर उंटारी थाना क्षेत्र के गरबांध गांव के पाठगढ़ टोला निवासी लाल मुनी उरांव, मुनेश्वर उरांव, बैजनाथ उरांव जंगीपुर गांव निवासी सच्चिदानंद तिवारी, चितविश्राम गांव निवासी सुनील सोनी उर्फ पिंटू व नंदकिशोर पांडे का नाम शामिल है। घायलों में लालमुनि उरांव और सच्चिदानंद तिवारी को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना के विषय में घायलों ने बताया कि वे सभी डाल्टनगंज से रमुना तक अर्श बस से उतरे थे। वहां से बोलेरो गाड़ी पर सभी लोग सवार होकर बंशीधर नगर आ रहे थे। इसी बीच बोलेरो गाड़ी का चालक कधवन गांव निवासी मुन्ना अंसारी गाड़ी से उतर कर एक युवक को गाड़ी चलाने के लिए दे दिया। जबकि बोलरो गाड़ी पर सवार सभी लोग युवक को आराम से गाड़ी चलाने को कहा गया। क्योंकि गाड़ी का लाइट नहीं था लेकिन वह युवक काफी तेज गति में गाड़ी चला रहा था। इसी बीच बहियार पुल के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद दोनों लोग फरार हो गए। इधर घटना के बाद रमुना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बोलेरो गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई है।