बजट 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसका सीधा असर देश की आम जनता पर पड़ेगा। लंबे समय से मांग की जा रही थी कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा को बढ़ाया जाए।
12 से 16 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। जबकि 16 से 20 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। इसके अलावा 24 से 30 लाख तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।
साथ ही वित्त मंत्री मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में ऐलान किया है कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। वित्त मंत्री ने अनाउंस किया है कि नए इनकम टैक्स बिल को अगले हफ्ते संसद में रखा जाएगा।