गढ़वा: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तत्वावधान में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना अंतर्गत विद्युत विपत्र माफी के लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरण करने हेतु आज शिविर का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया। बतातें चले कि झारखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के अंतर्गत झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के घरेलु उपभोक्ताओं, जिनका उर्जा खपत 200 युनिट प्रतिमाह (पुरे वर्ष में 2400 यूनिट) रहा है, झारखण्ड सरकार के द्वारा माह अगस्त 2024 तक के बकाया बिजली बिल (पिछले बकाया एरिअर सहित) माफ़ कर दिया गया है।
इस योजना के अंतर्गत गढ़वा जिला के 1 लाख 82 हजार 929 घरेलु उपभोक्ताओं के 90 करोड़ 39 लाख 86 हजार रूपये के बकाया राशि माफ़ किया गया है। इस तरह से पुरे झारखण्ड राज्य के 24 जिलों के 38 लाख 46 हजार 26 घरेलु उपभोक्ताओं के 3565 करोड़ 94 लाख 86 हजार 733 रूपये के बकाया राशि माफ़ किया गया है। मौके पर उपस्थित मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेल-कूद युवा कार्य विभाग मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के वैसे उपभोक्ताओं, जिनका ऊर्जा खपत प्रतिमाह 200 यूनिट तक है, का बिजली बिल पूर्व बकाया समेत माफ कर दिया गया है, जिसके चलते भारी संख्या में उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने से मुक्ति मिली है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस कल्याणकारी योजना के तहत 200 यूनिट तक खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को जहां राहत मिली है, वहीं 200 से 400 यूनिट तक ऊर्जा खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। मौके पर माननीय मंत्री श्री ठाकुर द्वारा सांकेतिक रूप से शिविर में ही उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र माफी से संबंधित प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
