पलामू: मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लाभुकों के चयन को लेकर 3 अगस्त से पंचायतों में लगेगा शिविर
पलामू: महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है।प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।यह सरकार की बेहद ही हत्वाकांक्षी योजना है आप सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र अंतर्गत कोई भी लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित न रह पाये।यह निर्देश उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों को दिया।उपायुक्त ने कहा कि योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए आगामी 3 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन होना है।शिविरों के सफल संचालन के लिए सभी जरूरी कार्य समय पर निष्पादित और योजना का व्यापक प्रचार – प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
- Advertisement -