चैंपियंस ट्रॉफी: पाक को तीसरे के बाद चौथा झटका और पांचवा झटका भी
एजेंसी: चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में चल रहे पाकिस्तान और इंडिया के बीच मैच में पाकिस्तान को तीसरे झटका के बाद चौथा झटका भी तुरंत लग गया है 34.5 ओवर में सौद शकील आउट हो गए जब इसके पहले कप्तान मोहम्मद रिजवान आउट हुए थे। शकील ने हर शतक भी बनाए थे और मोहम्मद रिजवान के साथ लंबी पारी खेली थी। फिलहाल पाकिस्तान का स्कोर 165 रन है 36 ओवर की समाप्ति पर। अभी-अभी खबर आ रही है कि 37 वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने तैयब को बोल्ड कर दिया है।
फिलहाल सलमान और खुश दिल बैटिंग कर रहे हैं।
- Advertisement -