Covid-19 Cases in India: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अब 8 जून 2025 को भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 6 हजार के पार पहुंच गई है। इस बार भी वही राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं, जो पहले की लहरों में भी सबसे आगे थे-केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र। राहत की बात ये है कि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या एक्टिव मामलों से ज्यादा हैं।
देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6133 हो गई है, जबकि अब तक 6237 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में इस साल अब तक कोरोना से कुल 59 लोगों की मौत हो चुकी है, जो संक्रमण की गंभीरता को दर्शाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि तेजी से बदलते मौसम और लोगों की लापरवाही के चलते मामले दोबारा बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े 8 जून 2025 सुबह 8 बजे तक जारी किए हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों में सबसे ज्यादा केस केरल (1806), गुजरात (717), दिल्ली (665), महाराष्ट्र (577) और कर्नाटक (444) में दर्ज किए गए हैं।
सरकार ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतने और समय पर वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और तुरंत टेस्ट कराएं।