चटकपुर रौनियार समाज के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद पर मोटरसाइकिल सवारों ने किया हमला, थाने मे दर्ज कराया एफआईआर

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

* घटना को लेकर शत्रुघ्न प्रसाद एवं उसके छोटे भाई दीपक प्रसाद का अलग-अलग आ रहा है बयान

* बाजार में तरह-तरह की चर्चाओं का महौल

महुआडांड़ (लातेहार):- चटकपुर रौनियार समाज के अध्यक्ष सह ठिकेदार शत्रुघ्न प्रसाद पर तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर महुआडांड़ से चटकपुर जाने के क्रम में पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि, इस घटना में शत्रुघ्न प्रसाद बाल-बाल बच गये। इसे लेकर सोमवार को शत्रुघ्न प्रसाद के द्वारा महुआडांड थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। आवेदन में कहा गया है कि महुआडांड से चटकपुर अपने घर जाने के क्रम में शाम लगभग 7:35 बजे नकटी नदी के पास लाल मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के ने पीछा कर रोकने का प्रयास किया। जिसपर शत्रुघ्न प्रसाद गाड़ी का स्पीड बढ़ाकर आगे निकल गए। कुछ दूर आगे बढने पर शत्रुघ्न ने देखा कि श्मशान घाट के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो और लड़के मिले और वे भी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर पीछे-पीछे आने लगे। इसपर शत्रुघ्न प्रसाद को लगा कि पीछा किया जा रहा है। इसपर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल का स्पीड और बढ़ा दिया। आगे बढ़ने पर हामी नदी के पुल के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के मिले वे भी शत्रुघ्न प्रसाद को रोकने का प्रयास किए पर शत्रुघ्न वहां से भी अपनी मोटरसाइकिल का स्पीड बढ़ाकर आगे निकल गए। शत्रुघ्न प्रसाद ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ठीकेदारी को भी लेकर हो सकता है हमला

शत्रुघ्न प्रसाद के साथ रविवार की रात्रि हुए घटना का तार ठीकेदारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बताते चलें कि वर्तमान में लातेहार जिला परिषद के फंड से बोहटा रोड से लेकर कुटुदेरी डैम तक चार पार्ट में लगभग एक करोड़ रूपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके प्रथम पार्ट के संवेदक शत्रुघ्न प्रसाद हैं और ये कार्य कुछ दिन पहले ही शत्रुघ्न प्रसाद के द्वारा प्रारंभ किया गया है। तो हो सकता है कि लेवी को लेकर भी अपराधियों के द्वारा हमला करने का घृणित कार्य किया गया हो।

बाजार में तरह-तरह की चर्चाओं का महौल

चटकपुर रौनियार समाज के अध्यक्ष सह ठिकेदार शत्रुघ्न प्रसाद पर मोटरसाइकिल बाइक सवारों के द्वारा पीछा कर रोके जाने को लेकर महुआडांड के चौक चौराहों एवं होटलों में भिन्न-भिन्न चर्चाएँ हो रही है। महुआडांड में इस तरह की पहली घटना घटित होने से एक ओर लोग जहां डरे सहमे हैं तो वहीं कुछ लोग इस घटना को ही सोची समझी साजिश करार दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि जो घटना बताई जा रही है एकदम फिल्मी है। शत्रुघ्न के कथनानुसार यदि घटना सच्ची है तो आखिर कार कथित तौर पर पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवारों का आखिर उद्देश्य क्या था? कहीं इस घटना के आड़ में शत्रुघ्न प्रसाद कहीं कोई निजी स्वार्थ तो नही है। घटना घटी थी या सोची समझी रणनीति के तहत विरोधियों पर मानसिक दबाव बनाने की एक चाल है। या लाईसेंसी हथियार लेने का कोई नया आईडिया। बहरहाल जो भी हो शत्रुघ्न प्रसाद के आवेदन के आधार पर महुआडांड थाना पुलिस की सभी बिन्दुओं पर जांच चल रही है। पुलिस के उद्भेदन के बाद ही सही तस्वीर आ पायेगी। महुआडांड के लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले का जांचोपरांत शीघ्र ही उद्भेदन कर दोषियों पर कार्रवाई करे।


घटना को लेकर शत्रुघ्न प्रसाद एवं उसके छोटे भाई दीपक प्रसाद का अलग-अलग आ रहा है बयान

घटना को लेकर शत्रुघ्न प्रसाद एवं उसके छोटे भाई दीपक प्रसाद का बयान अलग-अलग आ रहा है। थाना को दिये अपने लिखित आवेदन में शत्रुघ्न प्रसाद कहीं भी हमला करने या मारपीट करने की बात नही लिखा है। पर वहीं उसके छोटे भाई दीपक प्रसाद प्रेस वालों को फोन कर अलग बयान दे रहें है।

क्या बयान दे रहें हैं दीपक प्रसाद?

दीपक प्रसाद के अनुसार घटना रात्रि साढ़े आठ बजे की है। महुआडांड से चटकपुर जाने के क्रम में तीन मोटरसाइकिल बाइक सवारों ने अलग-अलग नकटी नदी, रेंगाई ग्राम से आगे एवं हामी नदी के पास लाठी डंडे से हमला किया पर वह किये जा रहे हमला से बचते हुए सुरक्षित अपने घर पहुंचने में सफल रहा। दीपक प्रकाश ने बताया कि हमे शाम छह बजे पूर्व मे ही जानकारी हो गई थी की शत्रुघ्न प्रसाद पर हमला हो सकता है। इसी कारण से वह पहले से सतर्क थे। घटना की सूचना महुआडांड थाने मे दे दी गई है। वहीं मोबाइल लोकेशन ट्रेस के लिए उसके द्वारा संदिग्ध कुछ लोगों का मोबाइल नंबर भी दिया गया है। दीपक प्रसाद ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की है।

Video thumbnail
अब दुमका कविगुरु एक्सप्रेस में ऐसे मिला नोटों का जखीरा, गिनाने के लिए मांगनी पड़ी मशीनें
02:06
Video thumbnail
पतंजलि योग परिवार:, नारियल महोत्सव,सभी साधकों को नारियल पानी,डॉ मनीष डूडिया बोले शुद्ध मिनरल वाटर
01:55
Video thumbnail
देखें कैसे ‌टायर से निकल रहे हैं 50 लाख, निशिकांत बोले कांग्रेस और झामुमो का जुगाड़
02:10
Video thumbnail
विधानसभा चुनाव : सारठ में जमकर गरजे सीएम हेमंत, सुनिए क्या कहा..! #jharkhandnews #jharkhandvarta
16:00
Video thumbnail
महेंद्र सिंह धोनी ने किया मतदान, परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने, उमड़ी भीड़… #jharkhandnews
05:22
Video thumbnail
मतदाता पर्ची पर जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार का फोटो और पंजा निशान चर्चा में
00:58
Video thumbnail
सलमान शाहरूख के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा को धमकी दो दिन में 50 लाख न देने पर जान से मारने की धमकी
00:59
Video thumbnail
झारखंड 43 सीटों के लिए मतदान,गवर्नर संतोष गंगवार ने वोटिंग की,सेल्फी से लोगों को किया प्रेरित,डॉ अजय
01:48
Video thumbnail
भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह के पक्ष में निकाली गई मोटरसाइकिल जुलूस, उमड़ पड़ा जन सैलाब
00:44
Video thumbnail
भवनाथपुर विधानसभा में परिवर्तन की लहर,सुनिए क्या कह रहे दीपक प्रताप देव..! #jharkhandnews
05:34
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles