तेहरान: ईरान के 51 शहरों में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों को लेकर हालात लगातार विस्फोटक होते जा रहे हैं। इस बीच ईरान इंटरनेशनल नाम की एक विपक्षी वेबसाइट ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि देशव्यापी कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 12,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वेबसाइट ने इसे ईरान के इतिहास की सबसे बड़ी कथित हत्या करार दिया है।
हालांकि, इस आंकड़े पर सवाल भी उठ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों और मानवाधिकार संगठनों के अनुमान इससे काफी अलग हैं। वैश्विक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक विरोध प्रदर्शनों में लगभग 2,000 लोगों की मौत की बात कही जा रही है। ऐसे में मरने वालों की वास्तविक संख्या को लेकर तस्वीर अब भी साफ नहीं है।
खामेनेई का सख्त रुख, मौत की सजा का फरमान
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें मौत की सजा देने का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद से ही देश में दमनात्मक कार्रवाई और तेज हो गई है। कई शहरों में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।
ट्रंप की धमकी और ‘मदद’ का ऐलान
दूसरी ओर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने हालात को और भड़का दिया है। ट्रंप ने खुले तौर पर ईरानी प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे आंदोलन जारी रखें और सरकारी दफ्तरों पर कब्जा करें। इसके साथ ही उन्होंने ‘मदद भेजने’ की घोषणा भी की, जिसके बाद ईरान पर अमेरिकी हमले की अटकलें तेज हो गई हैं।
मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा
मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका और ईरान के बीच किसी भी वक्त जंग छिड़ सकती है। हालात इतने संवेदनशील हो चुके हैं कि पड़ोसी देशों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।
भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी
ईरान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास, तेहरान ने अपने नागरिकों के लिए तत्काल एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने ईरान में रह रहे सभी भारतीय छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों से उपलब्ध परिवहन साधनों, जिनमें कमर्शियल फ्लाइट्स भी शामिल हैं, के जरिए जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की सलाह दी है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक और PIO (भारतीय मूल के व्यक्ति) अत्यधिक सतर्कता बरतें, किसी भी विरोध प्रदर्शन या अशांत इलाकों से दूर रहें और दूतावास के संपर्क में बने रहें। साथ ही स्थानीय मीडिया पर नजर रखने की भी अपील की गई है।

जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की अपील
दूतावास ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी भारतीय नागरिक अपने यात्रा और पहचान से जुड़े दस्तावेज जैसे पासपोर्ट और आईडी हमेशा अपने पास रखें। किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करने को कहा गया है।
हालात और बिगड़ने की आशंका
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के बयान और खामेनेई के सख्त आदेशों के बाद ईरान में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। आने वाले दिनों में मिडिल ईस्ट की स्थिति वैश्विक राजनीति और सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम रहने वाली है।














